सीवान, अगस्त 25 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सवान विग्रह गांव में शनिवार को हथियार व गांजा के साथ चार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ महाराजगंज अमन ने रविवार को दरौंदा थाने में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि दरौंदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराध की बड़ी साजिश को विफल कर दिया। शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी सवान विग्रह गांव के बगीचा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। तत्काल इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सिवान को दी गई। एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआई अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक थाना क्षेत्र के खमहौरा निवासी श्रीषदेव सिंह का पुत्र सोनू कुमार सिंह , पसिवड निवासी रामप्रवेश चौहान का पुत्र देवा चौहान (उ...