रांची, सितम्बर 14 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के लिए 3.42 करोड़ की लागत से बार भवन का निर्माण होगा। मंगलवार को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संयुक्त रूप से शिलान्यास करेंगे। निर्माण स्थल पर ब्रिटिश कालीन दो दुर्लभ औषधीय पितौंजी पेड़ हैं जो कटने के कगार पर हैं। झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने उपायुक्त को पत्र लिखकर शिलान्यास स्थल को 10 कदम आगे बढ़ाकर जर्जर पुराने कोषागार भवन परिसर में स्थानांतरित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे बार भवन भी बन जाएगा और धरोहर पितौंजी पेड़ एवं उनमें बसेरा करने वाले पक्षी भी सुरक्षित रहेंगे। जिला प्रशासन से इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...