अयोध्या, जनवरी 11 -- अयोध्या। तारून थाना पुलिस ने क्षेत्र के दो लोगों को दुराचारी घोषित करते हुए इनके आपराधिक इतिहास के मुताबिक प्राथमिक प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर की गई है। एसपी देहात बलवंत चौधरी ने बताया कि तारून थाना क्षेत्र के गयासपुर निवासी शुभम सिंह (28 वर्ष) पुत्र अखण्ड प्रताप सिंह और मोहम्मद अली उर्फ भूकी (45 वर्ष) पुत्र शेर अली निवासी सीताराम का पुरवा शहाबुद्दीनपुर की अ प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। शुभम सिंह के खिलाफ मारपीट, बलवा, चोरी, जानलेवा हमले का कुल छह और मोहम्मद अली उर्फ भूकी के खिलाफ थाने समेत अंबेडकरनगर में आबकारी अधिनियम,चोरी,जानलेवा हमला,धोखधड़ी,कूटरचना,गोवध निवारण अधियम व आयुध अधिनियम का कुल पांच मामला दर्ज मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...