सोनभद्र, जनवरी 14 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा में दो दुकानों के शटर तोड़कर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए मां-बेटे समेत तीन शातिर चोरों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अंतराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, 42500 नकद और भारी मात्रा में चोरी के आभूषण बरामद किए हैं। दुद्धी कोतवाली परिसर में सीओ राजेश कुमार राय ने बुधवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 4:40 बजे खजुरी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कनहर नदी के पास दाह संस्कार घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर दो पुरुष और एक महिला संदिग्ध हालत में वाहन का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों को मौके से पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान राजा कुमार निवासी...