फतेहपुर, जनवरी 13 -- फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के खदरा गांव में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर दो दुकानों से जेवरात व नगदी समेत एक लाख से अधिक का सामान पार कर दिया। भुक्तभोगियों की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। खदरा गांव में चोरों ने सत्यम एंटरप्राइजेज के शटर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे औरRs. 60 हजार नगद चोरी किया। इसी तरह अविका मेडिकल स्टोर के शटर का ताला तोड़कर चोरों नेRs.12 हजार नगदी एवं एक सोने की अंगूठी चोरी करने के बाद कामतानाथ ज्वेलर्स की दुकान तक गए लेकिन पुलिस की गाड़ी देख वह वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हुई। पुलिस के सीसीटीवी खंगालने पर चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए चार चोर नजर आए हैं। वह सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की पहचान शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष रमाशंकर सरोज ने बताया कि पुलिस की गस्त के चलते बड़ी वारदात होने से ब...