बाराबंकी, सितम्बर 11 -- बाराबंकी। जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार ने गुरुवार को देवा, विशुनपुर क्षेत्रों में कीटनाशक विक्रेताओं के यहां छापेमारी की। जिसमें मौर्या खाद भण्डार व अनुश्री सीड्स एवं पेस्टीसाइड्स विशुनपर के यहां स्टाक बिक्री पंजिका नहीं मिली। रसायन के पैकेज को खोल के बेचा जा रहा था, जिसके कारण इनका कीटनाशक लाइसेन्स निलम्बित कर दिया गया तथा नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। देवा क्षेत्र के शर्मा कृषि सेवा केन्द्र, कृष्णा बीज भण्डार, किसान खाद भण्डार व मॉ दुर्गा बीज भण्डार का निरीक्षण किया गया तथा सभी दुकान से कीटनाशक नमूना ग्रहित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...