चक्रधरपुर, जनवरी 25 -- गोईलकेरा, संवाददाता। गोइलकेरा प्रखंड के सारूगड़ा पंचायत अंतर्गत माराश्रम स्कूल मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार से दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। झारखंड मुक्ति मोर्चा के गोइलकेरा प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया गणेश बोदरा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने उद्घाटन मैच खेलने वाली टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह आयोजन एसजी कातिंगकेल की ओर से किया गया है। प्रतियोगिता का समापन सोमवार को होगा। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक जगत माझी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में उप प्रमुख वरदान भुईंया, कांडे सिल्ली, रूपसिंह भुईंया, मनसीह लुगुन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...