जामताड़ा, जून 8 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। गांधी चौक के पास आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का रविवार को समापन किया गया। दुसरे दिन के कार्यक्रम में पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर वी के साह, मेडिकल ऑफिसर डॉ निलेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। इस दौरान उपस्थित लोगों को डॉक्टर भास्कर चांद के द्वारा सीपीआर के बारे में बताया गया। कहा कि जब किसी व्यक्ति का दिल अचानक धड़कना बंद कर देता है या फिर हार्ट अटैक आता है तो उसका प्राथमिक उपचार जरूरी होता है। बताया गया कि अगर दिल अचानक धड़कना बंद हो जाए या फिर हार्ट अटैक आ जाता है तो मस्तिष्क ऑक्सीजन से वंचित हो जाता है। ऐसे में कुछ ही मिनटों में मौत हो सकती है। तब उस समय तुरंत सीपीआर देने से व्यक्ति को बचाया जा सकता है। इस दौरान कई तकनिकी जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई। मौके पर डॉ बीके साहा तथा डॉ निलेश क...