बरेली, दिसम्बर 24 -- बरेली। मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण 26 और 27 दिसंबर को नवाबगंज के बीजामऊ न्याय पंचायत में दिया जाएगा। राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी नवीन चंद्र आर्य ने बताया, इच्छुक युवक-युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार कर सकते हैं। प्रशिक्षण में सूक्ष्म उद्योग जैसे पापड़, अचार, कचरी, मसाला, आटा चक्की, पास्ता आदि बनाने की जानकारी दी जाएगी। इसमें सरकार की ओर से आने वाली लागत का 50 फीसदी एक लाख मशीन एवं उपकरण मद में अनुदान दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...