कटिहार, दिसम्बर 24 -- बारसोई। निज प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत लहगरिया पंचायत में अनुमंडल स्तरीय दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया जा रह है। इस आध्यात्मिक आयोजन की शुरुआत 23 दिसंबर, मंगलवार की सुबह हुई। सत्संग का आयोजन 24 दिसंबर तक होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष रंजीत यादव एवं उपाध्यक्ष मनोरंजन गांधी के नेतृत्व में संतमत के अनुयायी सफल आयोजन को लेकर सक्रिय हैं। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। प्रवचन सुनने दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सत्संग में योगिराज स्वामी नागेश्वर जी महाराज (बारसोई),स्वामी डॉ. गुरु प्रसाद जी महाराज (कुप्पाघाट), स्वामी अनन्ता बाबा (पसराहा, खगड़िया),स्वामी राजेश्वरानन्द बाबा (सेमापुर) सहित अन्य संतों का प्रवचन हो रहा है। आदेश के बाद भी निजी विद्यालयों का सात बजे से हो रहा संचालन अमदाबाद, संवाद सूत...