रांची, जून 15 -- सिल्ली। सिल्ली के विलेज रिसॉर्ट में रविवार को दो दिवसीय झारखंड राज्य जूनियर वुशु प्रतियोगिता संपन्न हो गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के जूनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें रांची जिला 9 गोल्ड,10 सिल्वर और 13 ब्रोंज मेडल प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन बना। विजेता टीमों ने अपने ट्रॉफी और मैडल कोच वाहिद अली के दिवंगत माता कैरेतुल ऐन के नाम समर्पित किया। इस प्रतियोगिता में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी रांची जिला के सफल प्रतिभागियों को रांची जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी ने मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 14 जून को गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने किया था। इस मौके पर शैलेंद्र दुबे,आर्चरी कोच प्रकाश राम, शिशिर महतो, रत्नेश कुमार, अमरेंद्र दत्त तिवार...