पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।शहीदगंज पंचायत अंतर्गत भुरकुंडा गांव में वार्षिक दो दिवसीय शिवचर्चा का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी मोती प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया। इस शिवचर्चा की शुरुआत वर्ष 1999 में मोती प्रसाद सिंह के बड़े भाई, स्वर्गीय अम्बिका प्रसाद सिंह द्वारा की गई थी। स्व. अम्बिका प्रसाद सिंह अपने गांव के पहले शिव शिष्य थे, जिनकी प्रेरणा से यह आयोजन प्रारंभ हुआ और तब से यह परंपरा निरंतर जारी है। यह शिवचर्चा प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह में दो दिवसीय रूप में आयोजित की जाती है। इस वर्ष आयोजित शिवचर्चा में देश-प्रदेश से आए कई प्रख्यात कथा वाचकों ने भगवान शिव की महिमा का विस्तार से वर्णन किया। साथ ही अनेक भजन गायकों ने शिव भक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं ...