कौशाम्बी, दिसम्बर 23 -- मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को स्व. चौधरी चरण सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री) की जयंती के अवसर पर सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेशन (आत्मा) योजना के अंतर्गत किसान सम्मान दिवस एवं दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने किया। किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक विकास खंड के कृषकों एवं महिला कृषकों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि के साथ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदर्शनी में लगे विभिन्न विभागों के स्टाल का निरीक्षण किया गया। उप कृषि निदेशक ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह द्वारा कृषकों के हित में किए गए प्रयासों एवं बलिदान के बारे में अवगत कराया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अजय कुमार द्वारा रब...