चक्रधरपुर, सितम्बर 8 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर सेरसा स्टेडियम में सोमवार से उरांव सरना समिति चक्रधरपुर दौरा द्वारा करमा पर्व के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल सह तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला दलकी बनाम मेरीटोला चाईबासा के बीच हुआ। वही उरांव सरना समिति के पदाधिकारियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वही प्रतियोगित का फाइनल मुकाबला मंगलवार को होगा। जहां विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष विमल खालको, उपाध्यक्ष सोमनाथ कोया, सचिव अरुण टोप्पो, कोषाध्यक्ष अनिल कच्छप, उपकोषाध्यक्ष सूरज टोप्पो, सलाहकार बुधराम लकड़ा, रंजीत तिर्की, खुड़िया लकड़ा, शंकर टोप्पो, बबलू लकड़ा, समाजसेवी ईश्वर मिंज, सोहन तिग्गा, तुलसी उरांव, दीपक लकड़ा समेत अन्य लोग मौ...