औरंगाबाद, जनवरी 10 -- नवीनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय, टंडवा पूर्वी के प्रांगण में आगामी 20 एवं 21 जनवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय पुनपुन महोत्सव को लेकर शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह ने की जबकि बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने संचालन संभाला। बीडीओ ने बताया कि महोत्सव टंडवा पुनपुन नदी के किनारे स्थित सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित होगा। महोत्सव के प्रथम दिन क्षेत्रीय कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा पेंटिंग और मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। स्कूल के छात्र-छात्राएं भी मंच पर प्रस्तुतिकरण देंगे। बैठक में बीईओ राज नारायण राय, मध्य विद्यालय टंडवा पूर्वी के प्रधानाध्यापक विनोद दास, मुखिया राम प्रसाद राम, टंडवा थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, पुनपुन महोत्सव आयोजन समिति के...