लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- लखीमपुर, संवाददाता। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, समाज कल्याण असीम अरुण दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को जिले में पहुंचेंगे। वह समाज कल्याण विभाग से चलाई जा रही योजनाओं, स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम दुधवा में करने के बाद जनजाति वर्ग की छात्राओ को साइकिल वितरित करेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री असीम अरुण 15 सितंबर को दोपहर एक बजे जिले में आएंगे। वह कोटनाथ कुंभी में आयोजित बारा समाज सम्मेलन में भाग लेंगे। करीब 3:30 बजे जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय साहिबगंज रेहरिया का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा राजकीय छात्रावास गोला को देखेंगे। रात्रि विश्राम दुधवा नेशनल पार्क में करेंगे। 16 सितंबर को सुबह 9 बजे पलिया में बनकर तैयार हुए बालिका छात्रावास का उद्घाटन चंदन चौकी में करेंगे। सुबह 10 बजे मेधावी जनजाति...