मधुबनी, जनवरी 4 -- रहिका। कृषि विभाग दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला संयुक्त कृषि भवन परिसर महिनाथपुर रामपट्टी में आयोजित किया जाएगा। किसान मेला का कार्यक्रम सोमवार 5 जनवरी एवं मंगलवार 6 जनवरी को आयोजित होगा। जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने बताया कि कृषि यांत्रिकीकरण मेला में यंत्र क्रय करने के लिए किसानों के आवेदन के अनुसार परमिट निर्गत किया जा चुका है। मेला में विभिन्न प्रकार के छोटे एवं बड़े कृषि यंत्र किसान अपने पसंद के अनुसार खरीद सकेंगे। सहायक उप निदेशक अभियंत्रण पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि किसान मेला में 91 प्रकार के गुणवत्तापूर्ण कृषि यंत्र करीब 30 स्टाल पर प्रदर्शित किया जाएगा। किसान मेला में निबंधित दुकान से कृषि यंत्र क्रय करेंगे। किसान मेला में उद्यानिक फसल के बीज, नर्सरी पौधा कीटनाशक एवं जैविक खाद सहित खेती-बाड़ी स...