सिद्धार्थ, नवम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम जनपद में आठ और नौ नवंबर को द्वितीय कालानमक धान क्रेता-विक्रेता सम्मेलन आयोजित है। जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से होने वाले इस आयोजन का उद्देश्य किसानों, व्यापारियों, प्रोफेसरों और निर्यातकों के बीच सीधा संपर्क स्थापित कर कालानमक धान के व्यापारिक अवसरों को बढ़ाना है। शासन की पहल से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख चावल व्यापारी और निर्यातक के शामिल होने की संभावना है। शहर के बीएसए ग्राउंड में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कालानमक धान क्रेता-विक्रेता सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रशासनिक अमला कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। ग्राउंड पर पंडाल और स्टाल लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। आयोजन का उद्देश्य सिद्धार्थनगर सम...