सीतापुर, जनवरी 10 -- केसरीगंज, संवाददाता। विकासखंड लहरपुर सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत की स्वयं की आय सृजन का प्रशिक्षण संपन्न। पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान व सचिव का दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण, ओएसआर, ग्राम पंचायत की आय को बढ़ाने के अंतर्गत पंचायती राज निदेशालय के ट्रेनर पवन मिश्रा वी हरि ओम श्रीवास्तव के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। ट्रेनर पवन मिश्रा ने उपस्थित ग्राम प्रधानों सचिव, पंचायत सहायकों को ग्रामों की आय बढ़ाने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों के स्वयं की आय बढ़ा कर राजस्व प्राप्त करने के लिए कर निर्धारण स्रोत भूमि कर जल कर, प्रकाश कर, भवन किराया, तालाब लीज, मेला शुल्क आदि से ग्राम पंचायतों की आय को बढ़ाया जा सकता है इससे पंचायत को आत्मनिर्भर बना...