दुमका, दिसम्बर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, झारखंड प्रगट प्रांत द्वारा 27 और 28 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग का शुभारंभ शनिवार को अग्रेशन भवन में हुआ। यह अभ्यास वर्ग उपभोक्ता जागरूकता, संगठनात्मक सशक्तिकरण एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय सचिव जयंत कटारिया, प्रांत संगठन मंत्री प्रभु, प्रांत सचिव डॉ. अमूल्य कुमार पाल और दुमका जिला अध्यक्ष करुण कुमार रॉय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत प्रेस वार्ता से हुई, जिसमें मीडिया प्रतिनिधियों ने एमआरपी और जीएसटी की गणना को लेकर कई प्रश्न पूछे। राष्ट्रीय सचिव जयंत कटारिया ने सभी सवालों का विस्तृत और स्पष्ट उत्तर देते हुए बताया कि उपभोक्ताओं के लिए एमआरपी और ज...