फरीदाबाद, सितम्बर 6 -- फरीदाबाद/पलवल, संवाददाता। यमुना की बाढ़ में टूटी मोहना-बागपुर सड़क के बाद दो दिन से 12 गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। यहां के लोगों का हरियाणा, उत्तर प्रदेश से सम्पर्क टूटने से सरकार भी हरकत में आई गई है। पलवल के उपायुक्त ने शनिवार को अधिकारियों के साथ मौका मुआयना कर प्रभावित इलाके में डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी है। इसके अलावा आपातकाल में आवाजाही करने के लिए एसडीआरएफ के तैराकों की ड्यूटी भी लगाई है। मोहना से बागपुर रोड में पानी के कटाव के चलते छायंसा थाना पुलिस ने मोर्चा सभाल किया। पुलिस ने नाके लगाकर लोगों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी है। बागपुर सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में जो लोग रोजी-रोटी के लिए आईएमटी बल्लभगढ़ सहित फरीदाबाद के विभिन्न कारखानों में काम करने आते हैं, लेकिन वह आज अपने-अपने घरों म...