प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- नैनी। करेली के जीटीबी नगर इलाके में रहने वाला सागर शनिवार को किसी काम से घर से निकला था लेकिन दो दिन तक घर नहीं लौटा। सोमवार को सागर के भाई वरुण पासी को औद्योगिक पुलिस से सूचना मिली कि सागर का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा है। यह बात सुनकर भाई के होश उड़ गए। औद्योगिक पुलिस ने बताया कि रविवार आधी रात किसी अज्ञात वाहन से सागर की टक्कर हो गई। जिसे बाद उसे इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...