अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़। सासनीगेट थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता युवक का शव शराब के ठेके के पास पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार सासनीगेट क्षेत्र के मोहल्ला लड़िया निवासी 32 वर्षीय भूरा मंडी में पल्लेदारी करता था। वह छह भाइयों में दूसरे नंबर का था। दो दिन पहले वह काम के लिए घर से निकला था। लेकिन, लौटकर नहीं आया। शनिवार को उसका शव आगरा रोड स्थित एक ठेके के बाहर मिला। पोस्टमार्टम में प्रथम दृष्टया बीमारी से मौत होना पाया गया। हालांकि बिसरा भी जांच के लिए सुरक्षित किया गया है। इंस्पेक्टर सासनीगेट हरिभान सिंह ने बताया कि युवक शराब पीने का आदी था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...