सीतापुर, नवम्बर 3 -- मिश्रिख (सीतापुर)। मिश्रिख के परसौली में दो दिन से लापता किशोरी का शव गांव के किनारे तालाब मिला। कपड़ों से किशोरी की शिनाख्त हुई। परसौली निवासी अंशी (14) शनिवार सुबह घर से बिना बताए कहीं चली गई। काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। पिता मंजेश ने बताया कि शनिवार को वह काम पर गये थे। घर आये तो अंशा का कुछ पता नहीं चला। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही थी। तभी सोमवार को तालाब में शव उतराता मिला। पिता ने कपड़े से शव की शिनाख्त बेटी अंशी के रूप में की। मौके पर पहुंची पुलिस शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर अरविंद सिंह के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...