आजमगढ़, जून 15 -- बरदह,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पिलखुआ गांव में लगा 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर ओवर लोड के चलते दो दिन पूर्व जल गया। जिससे गांव के दो सौ घरों में अंधेरा छाया हुआ है। बिजली न रहने से बच्चे, बुजुर्गों, महिलाएं भीषण गर्मी में बेहाल हैं। वही पानी के लिए ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। सूचना के बाद भी विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के पिलखुआ गांव में लगा 63 केवी विद्युत ट्रांसफॉर्मर ओवर लोड के चलते गुरुवार को जल गया था। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारी,कर्मचारी को दी। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी उक्त जले ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। इस भीषण गर्मी में बिजली न रहने से ग्रामीण परेशान हैं। जबकि विभागीय अधिकारी इस समस्या क...