आजमगढ़, जून 8 -- सरायमीर ,हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में लगा 25 केवी का ट्रासफार्मर दो दिन पूर्व ओवर लोड के चलते धूं-धंू कर जल गया। ट्रांसफार्मर जलने से करीब सौ घरों अंधेरे में छाया है। बिजली न आने से लोगों के सामने पानी आदि समस्या खड़ी हो गई है। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना बिजली अधिकारी, कर्मचारी देने के बाद भी अंजान बने हुए है। क्षेत्र के शिवराजपुर गांव के जामा मस्जिद मुहल्ले में 25 केवी का लगा ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिससे करीब सौ घरों में बिजली आपूर्ति होती है। उपभोक्ता के सापेक्ष कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगने के कारण ओवरलोड के चलते आये दिन जल जाता है। शुक्रवार को दोपहर उक्त ट्रांसफार्मर ओवर लोड के चलते जल गया। सौ घरों में अंंधेरा छाया हुआ है। बिजली न रहने से गांव में बकरीद का पर्व फीका पड़ गया। पर्व पर लोगों ...