बस्ती, सितम्बर 22 -- गौर। विद्युत उपकेंद्र बभनान अंतर्गत सरनागी गांव पिछले दो दिन से अंधेरे में डूबा है। दो दिन पहले यहां का ट्रांसफार्मर जलने से 250 से ज्यादा घरों की बिजली गुल है। ग्रामीणों का कहना है कि एक माह में पांचवीं बार यह ट्रांसफार्मर जला है। ग्रामीण लगातार ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। जेई राम प्रकाश वर्मा का कहना है कि ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक होने के कारण समस्या हो रही है। सोमवार को ट्रांसफार्मर बदलने की कार्रवाई की जाएगी। गौर फीडर से जुड़े सरनागी गांव में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर काफी पहले से लगा है। इसी ट्रांसफार्मर से 100 ग्रामीण व 150 नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 250 उपभोक्ताओं को कनेक्शन रेवड़ियों की तरह बांट दिया गया है। अवैध रुप से भी लोगों ने कनेक्शन ले रखा है। इसका परिणाम यह हो रहा है कि ट्रांसफा...