साहिबगंज, जनवरी 14 -- बोरियो। मकर संक्रांति का पर्व हर्षोंल्लास के साथ बुधवार को बोरियो के ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया। वही गुरूवार को बोरियो बाजार, बांझी बाजार, चसगांवा, मोतीपहाड़ी आदि गांवों में मकर संक्रांति मनाया जाएगा। मकर संक्रांति पर एक दिन पूर्व हीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने चुड़ा, गुड़, तिल, तिलकुट आदि की खरीदारी कर ली थी। दूध से दही जमाने के बदले लोग मेधा, सुधा, नवद्वीप धाम का दही एवं आर्शीवाद कम्पनी का दही की खरीद दारी की। चुड़ा में भागलपुर का कतरनी चुड़ा की लोगों ने जमकर खरीद दारी की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...