फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। कारोबारी को कोल्डड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिला कर हत्या करने के मामले में पुलिस दो दिनों के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस का दावा है कि अभी मामले की जांच चल रही है। बता दें कि गांव जनौली जिला पलवल निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया था कि उसका भाई सुखबीर व उसके पाटर्नर सुमित,राजीव तथा मुकेश निवासी गांव मीसा जिला पलवल कपड़े का काम करते थे। सभी बराबर के हिस्सेदार थे। पीड़ित ने बताया कि सुमित व राजीव के कहने पर सुखबीर ने 56 लाख रुपये सुमित के खाते में और 15 लाख रुपये सुमित व राजीव को नकद दिए थे। आरोप है कि आरोपियों से कई बार खाता खुलवाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने जानबूझकर खाता नहीं खुलवाया।आरोप है कि सुमित ने सुखबीर से सारे रुपये अपने खाते में डलवा लिए थे। उसके भाई ने कई बार आरोपिय...