मथुरा, दिसम्बर 30 -- नए साल यानि की एक जनवरी 2026 से महानगर के ट्रैफिक सिस्टम में सुधार के लिए ई-रिक्शा व ऑटो का संचालन अब बिना पंजीकरण के नहीं होगा। तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अभी तक मात्र 1400 ई-रिक्शा व ऑटो चालकों ने पंजीकरण कराया है। शहर को यातायात जाम से निजात दिलाने तथा श्रद्धालुओं एवं आमजन को सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा ई-रिक्शा एवं टेंपो का पंजीकरण किया जा रहा है। सोमवार को नगर आयुक्त जग प्रवेश ने वृंदावन स्थित वैष्णो देवी मंदिर चारधाम के पास लगाए गए पंजीकरण कैंप का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कैंप में की जा रही व्यवस्थाओं, पंजीकरण प्रक्रिया एवं पारदर्शिता का जायजा लिया तथा अधिकारियों को समयबद्ध एवं सुचारु पंजीकरण सुनिश्चित करने ...