प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज, संवाददाता। सावन के पहले सोमवार को दारागंज स्थित दशाश्वमेध मंदिर में हवन कुंड के ऊपर छत का प्लास्टर गिर गया था। सावन मास में मंदिर में जलाभिषेक को उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने मंदिर का जीर्णोद्धार करने वाले ठेकेदार को उसकी मरम्मत कराने का निर्देश दिया। मंगलवार को दोपहर में ठेकेदार कारीगरों को लेकर पहुंचे। मंदिर के सहायक पुजारी से मरम्मत कार्य के लिए चर्चा हुई। जिसके बाद छत की मरम्मत कराने के लिए मंदिर के मुख्य द्वार को दो दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया। मंदिर के सहायक पुजारी विमल गिरि ने बताया कि मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है। मुख्य द्वार के ऊपर छत पर लिंटर डालने का कार्य और पानी निकासी के लिए नाली बनाई जाएगी। इसकी वजह से मंदिर में अभिषेक के लिए वेणीमाधव ...