प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- जिले में शीतलहर और भीषण ठंड के देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड (यूपी बोर्ड, सीबीएसई, सीआईएससीई, संस्कृत, मदरसा आदि) के सभी स्कूल 29 और 30 दिसंबर को बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने अवकाश का आदेश जारी किया है। डीआईओएस ने सभी स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...