मधुबनी, जुलाई 14 -- फुलपरास। थाना क्षेत्र के सिसवार गांव के महादेव मंदिर बगल के एक घर से शव की बरामदगी हुई है। लोगों ने बताया कि मृत शव से बदबू देने के बाद लोग उसे देखा तब इसकी सूचना थाना पुलिस को दिया । थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुंच कर शव बरामद कर इसकी जांच शुरू कर दी। जांच करते थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक भिखारी था जिसे दो दिन पूर्व किसी बाइक सवार ने ठोकर मारकर भाग गया था । लेकिन भिखारी जख्मी हालत में उस घर में जिसमें कोई रहता नहीं है उसमें जा कर रह गया । लेकिन उसका इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई । रविवार देर शाम बगलगीर घर वाले को जब बदबू का अहसास हुआ तब जा कर उसे देखा । जहां मृत शरीर पड़ा हुआ था। थाना पुलिस ने पंचनामा बना कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जबकि इस शव की बरामदगी प...