वडोदरा, जून 13 -- गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुई विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले 265 लोगों से जुड़ी ऐसी-ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं, जिन्हें पढ़कर दिल भारी हो रहा है। ऐसी ही एक कहानी शुक्रवार को सामने आई। जिसमें पता चला कि विमान हादसे में मारे गए लोगों में एक शख्स ऐसा भी है, जिसकी शादी सिर्फ दो दिन पहले हुई थी। इस युवक की पहचान 26 वर्षीय भाविक माहेश्वरी के रूप में हुई है जो कि वडोदरा शहर का रहने वाला था और लंदन में नौकरी करता था। युवक के पिता ने बताया कि विमान उड़ने से पहले बेटे से आखिरी बार बात हुई थी और उसने जल्द ही आने को कहा था, लेकिन आधे घंटे बाद ही हादसे की खबर आ गई।दो हफ्ते पहले ही छुट्टियों पर आया था भाविक मृत युवक के पिता अर्जुन माहेश्वरी ने इस बारे में शुक्रवार को मीडिया से बात की और दुखी होते हुए बताया कि मेरा बेटा द...