इटावा औरैया, जनवरी 13 -- इटावा , संवाददाता। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और जिले के नोडल अधिकारी ऋषिकेश भास्कर यशोद 2 दिन के प्रवास पर इटावा आ रहे हैं ।‌ यहां वे सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा करेंगे और भौतिक सत्यापन भी करेंगे। नोडल अधिकारी 14 जनवरी की शाम 5:30 बजे इटावा पहुंचेंगे और शाम 6:00 बजे से कलेक्ट सभागार में बैठक करके भी राजस्व और चकबंदी विभाग के कामकाज की समीक्षा करेंगे। रात 8:00 बजे जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी के साथ बैठक करके जिले के अन्य कार्यों की समीक्षा करेंगे। अगले दिन 15 जनवरी को नोडल अधिकारी सुबह 10:00 बजे से सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कामकाज की समीक्षा करेंगे और विकास योजनाओं का मौके पर जाकर सत्यापन भी करेंगे। नोडल अधिकारी के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर ली गई हैं ।इस संबंध में मंगलवार को...