मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मौसम में उतार-चढ़ाव रविवार को भी जारी रहा। सुबह में तीखी धूप ने जहां पूरे दिन लोगों को झुलसाया, वहीं शाम में बूंदाबांदी के बाद उमस बढ़ने से लोग बेहाल रहे। सोमवार को भी तेज गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही। मौसम विज्ञानी ने अगले दो दिन तक दिन के तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय विज्ञानी डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि दो दिन तक जिले में भरपूर बारिश की संभावना नहीं के बराबर है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इससे लोगों को उमस वाली तेज गर्मी से कोई खास राहत मिलने के आसार नहीं हैं। अधिकतम तामपान में एक डिग्री तक और बढ़ोतरी हो सकती है। इधर पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में दो डिग्री तो न्यूनतम में एक डिग्री की वृ...