चतरा, अक्टूबर 30 -- चतरा, संवाददाता। जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने जहां ठंड को एहसास दिला दिया, वहीं बेमौसम बारिश के कारण किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसानों का कहना है कि अभी धान पककर तैयार है, हफ्ता दस में धान कटने वाला है। ऐसे में अगर पानी हो रहा है तो धान के बाली खेतों में लेट जायेंगे और धान बरबाद हो जायेगा। किसानों का कहना है कि ऐसे ही एक दो दिन बारिस हुई तो पूरी तरह किसानों की मेहनत बेकार चली जायेगी। धान, टमाटर, आलू जैसे कई फसल और सब्जी ऐसे है जो बारिस की लपेटे में बरवाद हो जायेगे। वहीं धान पूरी तरह से तैयार हों चुके हैं हप्ते दस दिनों में किसान उसे काटने की तैयारी में लगने वाले ही थे तबतक भगवान का कहर टूट पड़ा है वही कुछ क्षेत्रों में तो भारी बारिश हो रही है. मौसम के जानकार बारिश का संकेत दे रहे हैं। उनका कहना है कि आन...