कोडरमा, अगस्त 27 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। शहर में पिछले दो दिनों से पेयजलापूर्ति ठप रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ा, कई घरों में महिलाएं और बच्चे पानी के डब्बे लेकर टंकियों व अन्य स्रोतों से पानी लाने को विवश रहे। वहीं कई परिवारों को पीने के लिए महंगे दामों पर आरओ का पानी खरीदना पड़ा। लोगों ने बताया कि आए दिन किसी न किसी कारण से पानी की सप्लाई बाधित रहती है, जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। इस बार परेशानी और बढ़ गई क्योंकि महिलाओं का तीज जैसा महत्वपूर्ण त्योहार होने के बावजूद पानी की किल्लत बनी रही। गौरतलब है कि झुमरी तिलैया शहर में पांच पानी टंकियां हैं, जिनसे करीब सवा लाख से अधिक आबादी पेयजलापूर्ति पर निर्भर है। इस संबंध में पीएचइडी विभाग के जेई दीपक कुमार ने जानकारी दी क...