सहरसा, दिसम्बर 22 -- सिमरी बख्तियारपुर। बनमा ईटहरी प्रखंड के मुरली मुसहरी वार्ड नंबर 3 में बीते दो दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पूरे इलाके में अंधेरा पसरा हुआ है। बिजली नहीं रहने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को सूचना देने के बावजूद अब तक जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। लोगों ने बिजली विभाग से शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलकर आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...