बेगुसराय, सितम्बर 9 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम कार्यालय के सभागार में मंगलवार को संवेदकों के साथ बैठक हुई। इसमें नगर निगम क्षेत्र में क्रियान्वित योजना कार्य की समीक्षा की गयी। इसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने की। समीक्षा के क्रम में उपस्थित संवेदको को सभी लंबित एकरारनामा को गुरुवार तक निश्चित रूप से कर लेने का निदेश दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि वैसे संवेदक जो निर्धारित समयावधि तक एकरारनामा नहीं करेंगे तो उनके विरूद्ध कार्रवाई कर आगे की प्रक्रिया अपनायी जायेगी। साथ ही निर्माण कार्य के क्रम में सुरक्षा मानकों के अनुरूप बैरिकेटिंग कराकर कार्य कराने का निदेश दिया गया। नगर आयुक्त के द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि निर्माण कार्य के क्रम में स्लोप को ध्यान में रखकर कार्य पूर्ण कराया जाय। साथ ही आगामी विधानसभा निर...