गंगापार, नवम्बर 23 -- यमुनापार के करछना थाना क्षेत्र में दो दिनों के भीतर हुई तीन मौतों से इलाके में सनसनी फैल गई है। पहली घटना रविवार दोपहर करेहा गांव की है, जहां ग्रामीणों ने भारत पेट्रोलियम के सामने सड़क किनारे एक 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची करछना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार यह व्यक्ति पिछले दो-तीन दिनों से आसपास ही घूमता दिखाई दे रहा था और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है। इसके एक दिन पहले शनिवार को करछना यार्ड पर दो अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन से कटकर एक युवक और एक युवती की मौत हो गई थी। जीआरपी छिवकी ने युवक की पहचान प्रकाश यादव पुत्र सुनील यादव निवासी गढ़वा, करछना के रूप में की। वहीं लगभग 22 वर्षीय युवती की पहचान अब तक नहीं हो सक...