सहरसा, नवम्बर 1 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज हवा और लगातार पानी से खेतों में लगी किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई है। सहुरिया, रसलपुर, ईटहरी, जमालनगर, सरबेला, महारस और घोरदौड़ पंचायतों में अधिकांश खेतों की फसल या तो पानी में सड़ रही है या जमीन पर गिरी पड़ी है। किसानों का कहना है कि यह बारिश उनके सालभर की मेहनत पर पानी फेर गई है। पकी हुई धान की फसल, जिसे काटकर किसान खेत में सुखाने के लिए रखे थे, अब भीगकर गलने लगी है। वही अधपकी फसल हवा और पानी की मार झेलते हुए पूरी तरह गिर चुकी है। खेतों में पानी भर जाने से फसल उठाने में भी कठिनाई हो रही है। अचानक मौसम में आए इस बदलाव से ठंड भी बढ़ गई है, जिससे किसान खेतों की ओर जाने...