चित्रकूट, जनवरी 3 -- चित्रकूट। संवाददाता रामनगर ब्लाक क्षेत्र के रामपुर गांव के मजरा बेलरी में आवागमन के लिए अभी तक रास्ता का निर्माण नहीं हो पाया है। करीब तीन किमी तक कच्चा मार्ग होने की वजह से हल्की बारिश में भी लोगों का आवागमन मुश्किल हो जाता है। झुरही नाला में ग्रामीणों ने निकलने के लिए किसी तरह बांस-बल्लियों के सहारे रपटा तैयार किया है। जिससे होकर लोग आवागमन करते हैं। पिछले दो दशक से गांव के लोग नाले में रपटा और आवागमन के लिए पक्की सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। कई बार धरना-प्रदर्शन के बावजूद उनकी यह मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। बरसात के समय बेलरी गांव के लोगों का आवागमन मुश्किल हो जाता है। गांव के अमित यादव, बच्ची देवी, सुनील कुमार ने बताया कि कई बार सड़क और रपटा निर्माण का भरोसा मिला है। फिर भी किसी ने निर्माण नहीं कराया है...