दरभंगा, अक्टूबर 6 -- बेनीपुर। बस्ती से निकलने के लिए सड़क नहीं होने के कारण लोग पगडंडी का सहारा बीते दो दशक से अधिक समय से ले रहे हैं। स्थानीय प्रशासन दलित मोहल्ले में जाने की सड़क बनवाने में उदासीन बनी है। बरसाती मौसम में टोला के लोग घर में ही कैद हो जाते हैं। बेनीपुर प्रखंड के रमौली गांव में 20 दलित परिवार सड़क अभाव का रोना रो रहे हैं। मोहल्लावाशी 2021 में सड़क बनवाने के लिए सरकारी व निजी जमीन उपलब्ध करवाने की मांग आवेदन देकर किया। अंचल प्रशासन अमीन भेज कर सड़क के लिए जमीन की नापी करवाया। नापी के बाद से मामला ठंडा बस्ता में पड़ गया। सूत्रों के मुताबिक रामचंद्र मिश्र के घर से परमानंद साहू तक वाला मुख्य सड़क से दलित बस्ती जाने के लिए आगे से चार घुर सरकारी जमीन बाकी चार लोगों का निजी जमीन है। मोहल्ला के संजय कुमार पासवान, देवेंद्र पासवान, ...