बलरामपुर, अगस्त 28 -- बलरामपुर, संवाददाता। लगभग दो दशक पूर्व जबदही गांव के पास राप्ती नदी की कटान में समाहित कोड़रीघाट-सरदारगढ़ मार्ग आज तक नहीं बन सका। ग्रामीण वर्षों से इस मार्ग के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं। तब से यह मार्ग अपने सुदृढ़ीकरण को लेकर बाट जोह रहा है। इस सड़क के न बनने से क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव के लगभग 15 हजार आवादी को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासी सड़क न होने से कोड़री घाट पुल की सुरक्षा के लिए बनाए गए गाइड बांध से होकर अपने गांव तक किसी तरह पहुंचते हैं। करीब दस वर्ष पूर्व बनाए गए गाइड बांध पर लगाया गया खड़ंजा भी उजड़ गया है। वहीं गाइड बांध पर जगह-जगह गड्ढे होने से लोगों का आवागमन करना जोखिम भरा होता है। कोड़री घाट-सरदारगढ़ मार्ग लगभग 20 साल पहले कटान के ...