मुंगेर, सितम्बर 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नया रामनगर थानान्तर्गत चन्दनपुरा में दो दशक पूर्व प्रशासन द्वारा जब्त कर रखे गए पत्थर की चोरी रात के अंधेरे में ट्रैक्टर और जेसीबी से हो रही है। बता दें कि दो दशक पूर्व वन विभाग के आदेश पर जिला में पत्थर उद्योग बंद होने के बाद जमालपुर के ओल्ड व न्यू क्वायरी सहित चंदनपुरा में करोड़ों का पत्थर प्रशासन द्वारा जब्त करते हुए स्थल पर ही छोड़ दिया गया था। परंतु हाल के कुछ दिनों से रात के अंधेरे में चंदनपुरा स्थित बगीचा में रखे पत्थर व मेटल ट्रैक्टर व जेसीबी की सहायता से चोरी किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा जब्त पत्थर व मेटल की चोरी से खनन विभाग अनजान है। प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी कुमार रंजन ने बताया कि हाल ही में उन्होंने जिला का प्रभार लिया है। चंदनपुरा से रात के अंधेरे में जब्त किए गए पत्थर के चोरी की...