मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वसं : शीतलहर के बीच बिजली कटौती थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को दो दर्जन से अधिक इलाकों में फिर बिजली आपूर्ति बाधित रही। इन इलाकों में बड़ी आबादी इससे प्रभावित हुई। स्वाभाविक है बिजली गुल होने से जलापूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हुई। लिहाजा, बिजली के साथ पानी के लिए भी परेशानी झेलनी पड़ी। विभाग का कहना है कि पूर्व सूचना देकर दो-दो घंटे के लिए विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती की गई। सोमवार को जिन इलाकों में दो-दो घंटे बिजली गुल रही उनमें प्रभात तारा, बीवीगंज, गांधी नगर, आईजी कॉलोनी, साकेतपुरी, आनंदपुरी, गोवन्दिपुरी, नंदपुरी, अल्कापुरी, बजरंगपुरम, लक्ष्मी नगर, सुभाष नगर, यादव नगर, गोबरसही, पताही हरी, मंझौली चौक, पताही रूप, डुमरी, फरदोगोला, सह्जानंद जैसे कई इलाके हैं। कार्यपालक अभियंता शहरी क्षेत्र-1 व...