संतकबीरनगर, सितम्बर 10 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बखिरा में मंगलवार की शाम को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। नन्दौर तिराहे से पुलिस चौकी तक करीब दो दर्जन दुकानों पर कार्रवाई हुई,जबकि दो लोगों पर पन्द्रह-पन्द्रह हजार जुर्माना लगाया। ईओ आदित्य प्रकाश, प्रशिक्षु सीओ अमित कुमार की अगुवाई में अभियान चला। नगर पंचायत बखिरा में अतिक्रमण की वजह से सड़कें व गलियां संकरी हो गई हैं। वाहनों का चलना मुश्किल है। सबसे खराब स्थित नन्दौर तिराहा, अमरडोभा, पुलिस चौकी, इंटर कालेज व सहजनवा तिराहा पर है। अतिक्रमण की वजह से वाहनों व पैदल चलना मुश्किल होता है। इसकी शिकायत कस्बे के लोगों ने दर्जनों मर्तबा की थी। इन्हीं शिकायतों को संज्ञान में लेकर नगर पंचायत द्वारा मंगलवार की शाम अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत नन्दौर तिराहे से करते हुए पुलिस चौक...