कानपुर, दिसम्बर 27 -- विद्युत सब स्टेशन रसूलाबाद के उसरी फीडर में हुए फाल्ट से दो दर्जन गांवों में पूरी रात ब्लैक-आउट रहा। बिजली कर्मियों ने 17 घंटे बाद फाल्ट को ठीक किया । इसके बाद बिजली की आपूर्ति सुचारू की जा सकी। विद्युत सब स्टेशन रसूलाबाद के उसरी फीडर में अमरोहिया के पासतार टूटने से हुए फालट के चलते इससे जुड़े मलखानपुर, जोत, बिलहा, अमरोहिया, मटेरा, बेहरापुर, सजाबारपुर,अजनपुर, इन्दौती, ब्राह्मणगांव, मौजमपुर, भोलापुर, कारेरामपुर, सिठऊमताना, लालगांव आदि दो दर्जन गांवों में गुरुवार शाम पांच बजे से बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। इसके चलते पूरी रात इन गांवों में बिजली अपूर्ति ठप रही। कड़ाके की सर्दी में बिजली गुल रहने से लोग खासे परेशन रहे। वहीं पूरी रात बिजली कर्मियों व अफसरों ने फोन नहीं उठाया। शुक्रवार सुबह हुई शिकायत के बाद विद्युत कर्मियों...