बगहा, जून 17 -- बेतिया। सड़क निर्माण में बाधक बने लौरिया प्रखंड के कंधवलिया गांव में दो दर्जन अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा है। हाईकोर्ट के आदेश से मिले इस नोटिस से गांव में सरगर्मी तेज हो गयी है। जानकारी के अनुसार लगभग पांच माह पूर्व लौरिया अंचल प्रशासन ने कंधवलिया में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कई अवैध कब्जा को ध्वस्त किया था। जिसमें कई लोगों का अवैध कब्जा बच गया था। जिसके बाद भेदभाव बरतने का अरोप लगाते हुए सजाद हुसैन ने शेष सभी अवैध कब्जा को हटाने के लिए हाईकोर्ट में अपील की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...